Important Announcement
Title, thumbnail ya video me agar abusing, adult ya sexually explicit content paya gaya to channel bina kisi warning ke permanent delete kar diya jayega. Yeh rule turant lagu hai. Ab tak 350+ channels delete kiye ja chuke hain. Kripya kisi bhi prakar ka adult ya abusive content upload na karein. Rule violate hone par channel bina bataye delete ho jayega.
— Team ApnaTube
माघ मेला पौष पूर्णिमा 3 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। वहीं माघ मेला 2026 प
माघ मेला पौष पूर्णिमा 3 जनवरी से शुरू होकर महाशिवरात्रि 15 फरवरी 2026 तक चलेगा। वहीं माघ मेला 2026 पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया, "कल करीब 25-30 लाख लोग स्नान करेंगे। माघ मेले की हमारी तैयारियां आखिरी चरण में हैं। घाट तैयार हैं। साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। डायवर्जन 12 बजे के करीब लागू कर दिया जाएगा। तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उत्तर मध्य रेलवे के CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "कल माघ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है.हम माघ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कल प्रथम स्नान होगा.हमने महाकुंभ में जो अनुभव किया था कि बहुत सारे श्रद्धालु ना केवल प्रयागराज बल्कि प्रयागराज के आसपास के मुख्य तीर्थ स्थल बनारस, अयोध्या और चित्रकूट में भी जाना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने रिंग रेल सुविधा आज से ही शुरु कर दी है.इसके अलावा श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हम लगातार मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार हैं.हमारे स्टेशन के प्रोटोकॉल महाकुंभ के तर्ज पर ही हैं.यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.लोगों की सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक RPF कर्मियों की तैनाती की गई है। CCTV भी लगाए गए हैं
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ अत्यंत भव्यता और अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के साथ हुआ है। संगम नगरी में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सात-स्तरीय (7-tier) सुरक्षा घेरा तैयार किया है, जिसे 'अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह' कहा जा रहा है। इस व्यवस्था में 45,000 से अधिक पुलिसकर्मी, NSG कमांडो, ATS, और अर्धसैनिक बलों (CAPF) की तैनाती की गई है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 2,750 से अधिक AI-सक्षम सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है, जो न केवल भीड़ नियंत्रण बल्कि संदिग्ध गतिविधियों और गुमशुदा लोगों की पहचान करने में भी मदद कर रहे हैं। जल मार्ग की सुरक्षा के लिए पहली बार अंडरवॉटर ड्रोन्स और सोनार सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है, जबकि नभ से निगरानी के लिए टीदर ड्रोन्स और एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 57 अस्थायी थाने, 23 चेकपॉइंट्स और विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किए गए हैं, जिससे संगम की पावन धरा पर आस्था और सुरक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। #news #priyagraj #kumbh #shorts #lestednews

kar diya
Aap mere channel ko subscribe karke mere video me comment kijiye mai bhi aapka channel subscribe kar dunga new long video me comment karna
subscribe karke comment karo mere video pe subscribe milega 100%
Jisne like subscribe badhane Hain to mere channel ko subscribe kar do aur video ko like kar dena 5 minut mein like aur subscribe kar dunga