Najnoviji video zapisi

106423204903485166241
8 Pogledi · 10 dana prije

⁣एक छोटे शहर में आरव नाम का एक लड़का रहता था। वह अक्सर उदास रहता, क्योंकि उसकी ज़िंदगी वैसी नहीं थी जैसी वह चाहता था। कभी पैसे की कमी, कभी रिश्तों में दूरी, कभी सपनों का टूटना-उसे लगता था कि लाइफ़ उसके साथ हमेशा गलत ही करती है।

106423204903485166241
12 Pogledi · 11 dana prije

⁣किसी की जिंदगी छोटी, तो किसी की बड़ी होती है!
मौत किसी के दरवाज़े पर, तो किसी के सिर पर खड़ी होती है!
कौन जाने किसी के हिस्से में, कल का सुरज आएगा कि नहीं!
जिससे मुंह फुलाकर बैठे हो आज़, वो क्या पता कल मिल पाएगा की नहीं!
दिल से जुड़े रिश्तों को, युं ना गलतफहमियों का शिकार बनाइए! मन-मुटाव की इस गांठ को, इतना कस कर ना लगाइए!
ये वक्त की रेत हाथों से,
पल में फिसल जाएगी!
तुम आवाज़ लगाते रहोगे,
और वो बहुत दुर निकल जाएगी

Prikaži više