Satveer Singh
|Abonnenten
Neueste Videos
अरवल। क्रिसमस के पावन अवसर पर मंगलवार, 23 दिसंबर 2025 को पायस मिशन स्कूल परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय का प्रांगण खुशियों, रंग-बिरंगी सजावट और बच्चों की मासूम मुस्कान से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अरवल जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती सुनैना कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुई। उनके साथ मिस्टर लाजरस पास्टर, पास्टर राजा, राजेश्वरी एवं उनकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर क्रिसमस समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पास्टर द्वारा प्रभु यीशु मसीह से विशेष प्रार्थना की गई, जिसमें समाज में प्रेम, भाईचारे और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। बच्चों ने “जिंगल बेल”, स्तुति आराधना, आज जीवन में छायें उमंग, मेरे मसीह यीशु राजा आया जैसे भावपूर्ण और उल्लास से भरे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और भाव-भंगिमाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित अभिभावक और अतिथि भावुक भी नजर आए और तालियों की गूंज से पूरे प्रांगण में उत्साह का माहौल बना रहा।
विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चों ने जिस आत्मीयता और समर्पण के साथ प्रस्तुति दी, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और मार्गदर्शन के कारण ही बच्चे इतना शानदार प्रदर्शन कर पाए। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को यीशु मसीह के जन्मदिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, समन्वयक प्रेम राजवंश, नीरज कुमार, मिस्टर लाजरस पास्टर, राजेश्वरी, पास्टर राजा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
कुल मिलाकर पायस मिशन स्कूल का यह क्रिसमस समारोह न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि बच्चों की प्रतिभा, सांस्कृतिक मूल्यों और आपसी प्रेम का जीवंत उदाहरण भी पेश किया, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।
बिहार में बुल्डोजर राज का विरोध: अरवल में माले का एकदिवसीय धरना