sagwara news
|Les abonnés
Dernières vidéos
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, जयपुर से साइबर ठग गिरफ्तार
जिला पुलिस डूंगरपुर ने “OPERATION CYBER HUNT” के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए जयपुर में बैठकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अध्यापकों व सेवानिवृत्त सैनिकों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के निजी फर्जी कार्यालय से 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने जयपुर में अपना फर्जी निजी कॉल सेंटर खोल रखा था। यहां वह लड़कियों से टेलीकॉलर का काम करवाता था और खुद को बैंक अधिकारी बताकर उनका साक्षात्कार भी लेता था। बाद में इन्हीं टेलीकॉलर्स के जरिए लोगों को कम ब्याज दर पर लोन, लोन की राशि बढ़ाने और रकम दोगुनी करने जैसे झांसे दिए जाते थे। गठित टीम ने जयपुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मामले की शुरुआत प्रार्थी दिनेशचंद्र यादव (48), निवासी नेजपुर, पेशे से अध्यापक की रिपोर्ट से हुई। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 में खुद को एचडीएफसी बैंक कर्मचारी बताने वाले प्रियांशु शर्मा ने पर्सनल लोन दिलाने का झांसा दिया। दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवाकर अधिक राशि का लोन स्वीकृत कराया गया और फिर “लोन कम करवाने” के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 3,47,927 रुपये आरोपी के खातों में जमा करवा लिए गए। इसके बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया।
पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए दिनेश चन्द्र शर्मा उर्फ प्रियांशु शर्मा, निवासी ईटेडा, पोस्ट जालुकी, तहसील लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर को गिरफ्तार किया। जांच में उसके द्वारा संचालित साइबर ठगी के तरीके और अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिक्रूटमेंट विज्ञापन डालकर टेलीकॉलर्स की भर्ती, फर्जी इंटरव्यू और कम वेतन पर नियुक्ति, खराब सिबिल स्कोर/ईएमआई बाउंस वाले लोगों की सूची जुटाना, कम ब्याज, लोन बढ़ोतरी व रकम दोगुनी करने का लालच दस्तावेज और एडवांस में साइन किए खाली चेक लेकर राशि हड़पना
ठगी के बाद संपर्क बंद करना जैसी वारदातें की गई
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि लोन, निवेश या रकम दोगुनी जैसी स्कीमों से सावधान रहें, अनजान कॉल्स पर दस्तावेज साझा न करें और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर पुलिस को दें।
मालवीय प्रकरण में सवाल बरकरार, सरकार से पारदर्शिता की मांग
पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के ठिकानों पर हुई एसीबी कार्रवाई को लेकर वागड़ अंचल में सवाल और असंतोष गहराता जा रहा है। मालवीय ने सरकार से मांग की है कि यदि जांच में कोई अवैध संपत्ति या सबूत मिले हैं तो उन्हें सार्वजनिक किया जाए। उनका कहना है कि बिना तथ्य सामने लाए की गई कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े करती है।
वागड़ की जनता इसे राजनीतिक प्रतिशोध से जोड़कर देख रही है और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता व पारदर्शिता की मांग कर रही है। मामला अब सिर्फ एक नेता का नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और क्षेत्र की गरिमा से जुड़ता नजर आ रहा है।
Questions persist in the Malviya case, demand for transparency from the government
Questions and discontent are deepening in the Vagad region regarding the ACB (Anti-Corruption Bureau) action at the premises of former minister Mahendrajeet Singh Malviya. Malviya has demanded that the government make public any illegal assets or evidence found during the investigation. He says that action taken without presenting the facts raises questions about democratic values.
The people of Vagad are viewing this as political vendetta and are demanding impartiality and transparency from the investigating agencies. The matter now seems to be connected not only to a single leader but also to public trust and the dignity of the region.
#sagwaralivenews sagwara live news,sagwara live,sagwara news,sagwara city,sagwara today news,sagwara ki khabar,sagwara,dungarpur banswara news,dungarpur banswara,dungarpur today news,dungarpur ki khabar,dungarpur city,dungarpur,Udaipur Rajasthan news,Udaipur Rajasthan,Udaipur city,Udaipur ki khabar,Udaipur today news,Udaipur news,Udaipur,Rajasthan news,Rajasthan ki khabar,Rajasthan,salumber news,salumber ki khabar,salumber
50 पावर बाइक्स डिटेन, मॉडिफाइड साइलेंसर नष्ट
डूंगरपुर शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस थाना कोतवाली द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार (आईपीएस), जिला डूंगरपुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार सांखला के मार्गदर्शन तथा वृत्ताधिकारी श्री तपेन्द्र मीणा के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी राव अजय सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड, कॉलेज रोड, नया बस स्टैंड, बर्ड सेंचुरी रिंग रोड, हॉस्पिटल रोड, सिंटेक्स मार्ग एवं साबेला बायपास रोड सहित विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पावर बाइक से स्टंट करने, बिना नंबर प्लेट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने 50 से अधिक मोटरसाइकिलों को डिटेन किया। साथ ही नियमों के विरुद्ध लगे मॉडिफाइड साइलेंसर खुलवाकर मौके पर ही नष्ट किए गए।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में भी पावर बाइक से स्टंट करने, बिना नंबर प्लेट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस ने शहर के व्यापारियों एवं दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकानों के बाहर सामान न रखें और वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करवाएं, जिससे आवागमन बाधित न हो। वहीं नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे सड़क पर वाहन खड़ा न करें और दोनों ओर बनी सफेद लाइनों के भीतर निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्क करें।
पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिला पुलिस नागरिकों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
थानाधिकारी अजय सिंह राव की बड़ी कार्रवाई, चोरी व नकबजनी की 23 वारदातों का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन पुलिस थाना कोतवाली ने शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी व नकबजनी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 23 वारदातों का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 01 बाल अपचारी को निरुद्ध (डिटेन) किया गया है। थानाधिकारी अजय सिंह राव कोतवाली ने बताया कि
विगत महीनों से हो रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने परंपरागत पुलिसिंग एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से सक्रिय चोरी गैंग की पहचान की। थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
डूंगरपुर पुलिस की 5 बड़ी कार्रवाइयाँ, अपराधियों व माफियाओं पर कसा शिकंजा
पाल निठाउआ हरि मंदिर से निकली पैदल यात्रा कल सुबह बेणेश्वर मंदिर में मेले का होगा आगाज डूंगरपुर जिले के साबला उपखंड अंतर्गत पाल निठाउआ हरि मंदिर से पैदल यात्रियों का जत्था साबला के लिए रवाना हुआ । केसरीमल हरि मंदिर पाल निठाहुआ महंत एवं गादीपति ने शुक्रवार शाम 5:00 बजे जानकारी देकर बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरि मंदिर पाल निठाउआ से पैदल यात्रियों का जत्था साबला हरि मंदिर पहुंचेगा। जहां से सुबह बेणेश्वर धाम के लिए प्रस्थान करेगा पूर्णिमा पर मेले का आगाज हो रहा है इस दौरान उन्होंने कहा कि बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज के सानिध्य में मेले का आगाज होगा जिसमें हरि मंदिर निठाहुआ से सभी श्रद्धालु पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए हैं मावजी महाराज के जयकारों के साथ पैदल यात्री साबला की तरफ धर्म ध्वज को लेकर रवाना हुए हैं उन्होंने कहा कि यह परंपरा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कायम है और इसमें बच्चे बुजुर्ग महिला पुरुष सभी सम्मिलित होते हैं
सागवाड़ा: नर्सरी मोड़ पर गौrक्षक दल ने रोकी भैंसों से भरी पिकअप, तस्करी का आरोप – पुलिस ने वाहन किया जब्त
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 11 बजे नर्सरी मोड़ के पास एक पिकअप को गौrक्षक दल ने रोक लिया। पिकअप गलियाकोट की तरफ से आ रही थी और उसमें चार भैंसें ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं।
गौrक्षक दल के सदस्य हितेश भोई ने बताया कि पिकअप में लदी भैंसों को तस्करी के उद्देश्य से आसपुर ले जाया जा रहा था, जहां से उन्हें कंटेनर में भरकर गुजरात भेजने की तैयारी थी। टीम को संदेह होने पर वाहन को रुकवाया गया और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर सागवाड़ा थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया और भैंसों को मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर भिजवाया। पुलिस द्वारा वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है और तस्करी के आशंका को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल मामला जांचाधीन है और पुलिस तस्करी की संभावित कड़ी की पुष्टि में जुटी हुई है।
Sagwara: Cow protection team stops pickup truck loaded with buffaloes at Nursery Turn, alleges smuggling - Police seize vehicle
A team of cow protection team stopped a pickup truck near Nursery Turn in the Sagwara police station area of Dungarpur district at around 11 am on Saturday. The pickup truck was coming from Galiakot and was packed with four buffaloes.
Cow protection team member Hitesh Bhoi stated that the buffaloes in the pickup truck were being transported to Aspur for smuggling, from where they were to be loaded into a container and sent to Gujarat. Suspicious, the team stopped the vehicle and immediately informed the police.
Upon receiving the information, a police team from Sagwara police station arrived at the scene. They seized the pickup truck, freed the buffaloes, and transported them to a safe location. Police are questioning the driver and, considering the possibility of smuggling, are taking further action. The case is currently under investigation, and the police are working to establish any possible links to smuggling. sagwara live news,sagwara live,sagwara news,sagwara city,sagwara today news,sagwara ki khabar,sagwara,dungarpur banswara news,dungarpur banswara,dungarpur ki khabar,dungarpur today news,dungarpur news,dungarpur,Udaipur Rajasthan news,Udaipur Rajasthan,Udaipur ki khabar,Udaipur today news,Udaipur news,Udaipur city,Udaipur,Rajasthan news,Rajasthan ki khabar,Rajasthan,salumber ki khabar,salumber news,salumber
#sagwaralivenews
डेचा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना अंतर्गत लगभग 19 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। 108 एंबुलेंस ओबरी को सूचना मिली थी कि ओबरी से आंतरी रोड पर होली फेथ पब्लिक स्कूल के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है घटनास्थल पर 108 एम्बुलेंस स्टाफ पहुंचकर युवक को लेकर राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया । खून से लटपट युवक के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाशपुत्र भगवती लाल डिंडोर उम्र 19 वर्ष निवासी डेचा शाम को होली फेथ स्कूल के आसपास अचेत अवस्था में पड़ा था परिजनों के अनुसार प्रकाश के कुल सात भाई बहन है जिसमें उससे बड़ी तीन बहने हैं और दो बहने छोटी है वही एक सबसे छोटा भाई भी है पिता मुंबई में रोजगार करते हैं और घर में मां का स्वर्गवास हो चुका है शाम को वह घर से निकाला था लेकिन परिजनों के अनुसार उसकी किसी ने हत्या कर दी है घटना की जानकारी मिलते ही ओबरी थाना पुलिस भी सागवाड़ा अस्पताल पहुंची और शव को राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा की मोर्चरी में रखवाया फिलहाल पुलिस साक्ष्य जुटाने में लग गई है वहीं परिजन अस्पताल के बाहर विलाप करते हुए नजर आ रहे हैं परिजनों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ओबरी पुलिस के अनुसार फिलहाल इस मामले को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता जब तक पूरी छानबीन नहीं हो जाती। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है अगर किसी ने हत्या की है तो जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
A young man died under suspicious circumstances in Decha village, leaving his family inconsolable.
A young man, approximately 19 years old, has died under suspicious circumstances under the Obari police station in Dungarpur district. 108 Ambulance Obari received information that a young man was lying unconscious near Holy Faith Public School on the Obari-Antari road. 108 Ambulance staff arrived at the scene and transported the young man to the Government Hospital, Sagwara. After examination, the doctor declared him dead. Seeing the body of the young man covered in blood, the family members were inconsolable. According to information received, Prakash, son of Bhagwati Lal Dindor, age 19, a resident of Decha, was found unconscious near Holy Faith School in the evening. According to family members, Prakash has seven siblings, including three older sisters and two younger sisters. He also has a youngest brother. His father works in Mumbai and his mother has passed away. He was taken out of the house in the evening, but according to family members, someone murdered him. Upon receiving information about the incident, police from Obari police station reached Sagwara Hospital and kept the body in the mortuary of the Government Hospital, Sagwara. Currently, the police are busy gathering evidence, while the family members are seen mourning outside the hospital. The family members have demanded an impartial investigation into the incident and strict action against the culprits. According to Obari police, nothing can be said about this matter at this time until a thorough investigation is completed. Higher officials have also been informed about the matter and the crime scene is being closely inspected. If someone has committed the murder, they will be arrested soon and strict action will be taken. sagwara live news,sagwara live,sagwara news,sagwara today news,sagwara ki khabar,sagwara city,sagwara,dungarpur banswara news,dungarpur banswara,dungarpur ki khabar,dungarpur today news,dungarpur news,dungarpur city,dungarpur,Udaipur Rajasthan news,Udaipur Rajasthan,Udaipur today news,Udaipur ki khabar,Udaipur city,Udaipur news,Udaipur,Rajasthan news,Rajasthan ki khabar,Rajasthan,salumber ki khabar,salumber news,salumber
#sagwaralivenews
इवनिंग बुलेटिन राजस्थान
सागवाड़ा नगर पालिका की संपत्ति को भारी नुकसान सब्जी मंडी को कर दिया लोगों ने ध्वस्त
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर पालिका अंतर्गत मांडवी चौक पर तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया के कार्यकाल में तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कर कमलो द्वारा पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा की अध्यक्षता में 6 फरवरी 2022 को मांडवी चौक पर जुनी वाव के पास सब्जी मंडी का निर्माण किया गया था नगर पालिका की मंशा थी कि फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले छोटे-मोटे सब्जी व्यापारी सब्जी मंडी में बैठकर व्यापार करेंगे लेकिन यह योजना पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई। पिछले दो दिनों के अंतराल में इस सब्जी मंडी को पूरी तरह से क्षत विक्षत देखा गया जब इस बारे में जांच पड़ताल की गई तो कोई भी खुलकर कैमरे के सामने नहीं आ रहा है लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार पता चला कि सब्जी मंडी के अंदर व्यापारियों के नहीं बैठने की वजह से सुनसान जगह पर असामाजिक तत्वों का डेरा बन गया था और अनैतिक कार्य हो रहे थे जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने इसे गिरा दिया है नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुहील शेख से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि इस संबंध में नगर पालिका के जईएन को जांच पड़ताल के लिए भेजा गया है और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है हालांकि नगर पालिका की संपत्ति को इस तरह से तोड़ देना सरकारी संपत्ति को नुकसान करना कानूनी अपराध है अब देखना यह है कि नगर पालिका इस संबंध में क्या कार्रवाई करती है
