شارٹس بنانا
भागना आसान है, लेकिन सामना करके जीतना ही असली ताकत है।
डर से मत डरो, उसे अपनी शक्ति बनाओ।
ज़िंदगी में हर इंसान चुनौतियों से भागता है, लेकिन जीत उसी की होती है जो डर की आँखों में आँख डालकर खड़ा रहता है।
यह वीडियो उन सभी के लिए है जो अपने अंदर छुपी शक्ति को जगाना चाहते हैं और हर मुश्किल को मौका बनाना चाहते हैं।
सपनों को पाने का रास्ता कठिन ज़रूर है, लेकिन असंभव नहीं।
साहस दिखाओ… आगे बढ़ो… और दुनिया को अपनी ताकत दिखा दो! 💪🔥
घर से दूर दिल्ली में रहकर भी, आज यमुना घाट पर वही श्रद्धा, वही भक्ति, वही एहसास…
छठ मइया के चरणों में अरघ्य अर्पित कर यही कामना की —
सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे 🌞🙏
ये त्योहार हमें सिखाता है — आस्था दूरी से नहीं, दिल से निभाई जाती है! ❤️
जय छठी मइया 🙏🌾
#chhathpuja #chhath2025 #biharculture #delhitobihar #jaichhathimaiya #indianfestivals #sandhyaarghya #yamunaghat #biharpride


