次に

आ जा ओ लौट के फिर से ll Lyrics Alok Kumar Sharma ll aa ja o laut ke fir se

4 ビュー· 24 11月 2025
aloksharmamzn
aloksharmamzn
2 加入者
2
音楽

आ जा ओ लौट के फिर से, हम तुम बिन अधूरे हैं,
मेरे इस दिल के दरवाजे ये, सदा तेरे लिए खुले हैं।
इस प्यार से हर कोई जग में, उस रब को छू ले है,
मोहब्बत में इतना दम होता है, इंसान फले फूले है।।

वो बचपन की गलियां, यारों वो फूल और कलियां,
बागों में घूमती हुई प्यारी, वो अल्हड़ सी तितलियां।
ना तेरा कुए जाना भूले हैं, ना तेरा खेत घुमाना भूले है,
मेरी उन यादों में शुमार, अभी भी सावन के झूले हैं।।

वो शामों का धुंधलाना, वो चाँदनी रातों में जगाना,
तेरे संग बीता वो हर पल, आज भी सपनों में आना।
तेरे कानों में ये बाली और बिंदिया माथे पर सजे है,
तेरी पायल की झंकार, आज भी इन कानों में गूँजे है।।

हवा के झोंके का आना है, तुझको सीने से लगाना है,
जैसे गुलशन के फूलों का, फिजा को खुशबू से महकाना है। तुम इस दिल में बसे हो, ए मेरे यारा इस तरह से, तेरा हंसता सा वो चेहरा, हम आज भी नहीं भूले हैं।।
Lyrics Alok Kumar Sharma.

もっと見せる

 1 コメント sort   並び替え


Viraj Xplains
Viraj Xplains 16 日々 前に

Aap mere channel ko subscribe karke mere video me coment kijiye mai aapka channel bhi subscribe kar dunga

0    0 返事
もっと見せる

次に