下一个

दिल की जिन बातों को हम किसी से कह नहीं प

3 意见· 24 十一月 2025
aloksharmamzn
aloksharmamzn
2 订户
2
音乐

दिल की जिन बातों को हम, किसी से कह नहीं पाते हैं, दिल के उन जज्बातों को हम, गीतों से बयां करते हैं। हम तो दीवाने हैं यारों, अपनी बात कहा करते हैं, मगर ये जग वाले हमको, यारों शायर कहा करते हैं।।

किसी की आशिकी में हमने, अपना चैन सुकूं खोया है, होकर पागलों सा अपना, दिल ये बेपनाह रोया है। अब तो बेकसी में हर दम, हम तो आह भरा करते हैं, इस आशिकी में डूब, खुद को खुद से जुदा करते हैं। हम तो दीवाने हैं यारों, अपनी बात कहा करते हैं, मगर ये जग वाले हमको, यारों शायर कहा करते हैं।

यारों ऐसा नहीं है कि दिल में, अब उसकी तस्वीर नहीं है, मगर मेरे इन हाथों में, उसकी कोई लकीर नहीं है। हम जो उससे ना कह पाए, वो सब ख्वाबों में कहा करते हैं, रोग लगाकर के चाहत का, इन खुशियों को विदा करते हैं। हम तो दीवाने हैं यारों, अपनी बात कहा करते हैं, मगर ये जग वाले हमको, यारों शायर कहा करते हैं।

हमने तो वो लिखा कागज पर, जो इस कलम ने बोल दिया, मगर इस ना मुराद दिल ने तो, सारा राज ही खोल दिया। जिनको मिलती उल्फत में हार है, वो दिल के हाल लिखा करते हैं, जानें क्यों उल्फत में हाय, ये दिल ऐसी खता करते हैं। हम तो दीवाने हैं यारों, अपनी बात कहा करते हैं,
मगर ये जग वाले हमको, यारों शायर कहा करते ।
Lyrics Alok Kumar Sharma.

显示更多

 0 注释 sort   排序方式


下一个